इस कार ने खींची 100 टन वजनी ट्रेन

Monday, Jun 20, 2016 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्ली: आपने अक्सर सड़क पर कार को कार से खींचते देखा होगा लेकिन कभी ट्रेन को किसी कार से खींचते देखा है लेकिन ये बात सच है । आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि जैगुआर लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार ने करीब 100 टन वजनी ट्रेन यानी एक बोइंग 757 विमान के बराबर ट्रेन को कितनी आसानी से खींच लिया । कार को पटरी पर दौड़ाने लायक बनाने के लिए इसके पहियों में कुछ बदलाव भी किए गए ।

जानकारी के मुताबिक, कंपनी द्वारा इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग स्विट्जरलैंड के राइन नदी पर बने हेमिशॉफेन ब्रिज पर करीब 85 फीट की ऊंचाई से की है । दरअसल लैंड रोवर की नई डिस्कवरी स्पोर्ट कार की क्षमता 2.5 टन तक के वजन को खींचने की है लेकिन कंपनी ने अपनी इस कार की क्षमता को दिखाने के लिए जो वीडियो पोस्ट किया वह दांतो तले उंगलियां दबा लेनेवाला है । 

Advertising