मोगादिशु में कार बम हमला, 6 लोगों की मौत

Sunday, Sep 02, 2018 - 10:15 PM (IST)

मोगादिशु: मोगादिशु में रविवार को स्थानीय सरकारी कार्यालय में एक आत्मघाती कार के टकराने के बाद हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। 

कार बम विस्फोट से इमारत और कुरानिक स्कूल के पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी अब्दुल्लाही हुसैन ने बताया कि विस्फोटकों से लदी कार ने मोगादिशु में हवलवाडग जिला कार्यालय में टक्कर मारी, जिसमें जवानों, नागरिकों और आत्मघाती हमलावर सहित कम से कम छह लोगों कीे मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमले के समय स्कूल खुला हुआ था लेकिन गनीमत यह रही कि उस समय अधिकतर छात्र स्कूल की इमारत से निकलकर खुले मैदान में थे। 

हमले को अंजाम देने वाले इस्लामी आतंकवादी समूह अल शबाब ने कहा कि हवलवडाग जिला कार्यालय के पिछले हिस्से में हमला हुआ, जिससे पास की मस्जिद की छत और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लोग क्षतिग्रस्त इमारत के मलबे में जीवित बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मस्जिद की छत तक उड़ गई और आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

Pardeep

Advertising