अफगानिस्तान में कार धमाके में 15 सैनिकों की मौत, काबुल विश्वविद्यालय में गोलीबारी (Video)

Monday, Nov 02, 2020 - 02:31 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में एक कार में जोरदार ब्लास्ट होने से 15 सैनिक मारे गए । सूत्रों के हवाले से टोलो न्यूज ने  बताया कि अफगानिस्तान की सेना के कम से कम 15 कर्मी रविवार रात पक्तिया प्रांत में रोहानी बाबा जिले में उनके चौकी के पास कार बम विस्फोट में मारे गए या घायल हो गए हैं।   फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच, सोमवार सुबह काबुल में ख्वाजा सब्ज़ पोश इलाके में एक चुंबकीय आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें एक सुरक्षा बल का जवान और एक नागरिक घायल हो गया है। 

 

Video: Scenes from shooting at #Kabul University. #Afghanistan pic.twitter.com/x9lXRbis5t

— TOLOnews (@TOLOnews) November 2, 2020

 इसके अलावा  काबुल विश्वविद्यालय में गोलीबारी  के बाद पुलिस ने इस विशाल परिसर को घेर लिया है। फिलहाल किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं नहीं है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने बताया कि गोलीबारी जारी है।किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले ही महीने इस्लामिक स्टेट ने राजधानी के शिया बहुल दश्त-ए-बार्ची के एक शिक्षण केंद्र में एक आत्मघाती बम हमलावर भेजा था जिसके हमले में 24 विद्यार्थियों की मौत हो गयी थी।

Tanuja

Advertising