कनेडियन एम.पी. रणदीप सराए के साथ ख़ास मुलाकात(video)

Sunday, Jul 08, 2018 - 01:29 PM (IST)

सरी(नरेश अरोड़ा, रमनदीप सिंह सोढ़ी): कनाडा की राजनीति में पंजाबी भी अपना अहम योगदान डाल रहे हैं। सरी सैंटर से एम. पी. रणदीप सराए के साथ जगबाणी के पत्रकार नरेश अरोडा और रमनदीप सोढी ने ख़ास मुलाकात की और उनसे सरी में घट रही गैंग हिंसा की घटनाओं बारे बातचीत की। सराए ने कहना है कि गैंग हिंसा को नकेल डालने के लिए कई प्रोग्राम शुरू किए गए हैं। उन विद्यार्थियों को सलाह दी है  वह हिंसा में शामिल होने वालों के लिए टौलरैंस की नीति अपनाए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों  को धोखेबाज़ ट्रैवल एजेंटों से बचने की भी सलाह दी।

अपनी लिबरल पार्टी के बारे बात करते उन्होंने बताया कि न्यू डैमोक्रेटकि पार्टी (एन. डी.पी.) के प्रधान जगमीत से हमारी पार्टी को कोई ख़तरा नहीं है क्योंकि लोक कनाडा में चहरा नहीं पार्टी की नीतियाँ देख कर वोट डालते हैं। उनका कहना है कि वह ट्रम्प सरकार के साथ तालमेल बना कर हमेशा काम करते रहेंगे। इस के इलावा सराए ने इस साल भारत दौरे पर आए प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो बारे बात करते कहा कि उनका भारत दौरा सफल रहा परन्तु भारत ने उन का लाभ नहीं लिया। उन्होंने बताया कि भारत दौरे पर गए एम. पीज ने अपना खर्चा आप खुद उठाया  था और यह खर्चा सरकार के खाते से नहीं लिया गया। 

Isha

Advertising