मिस्र विमान हादसे में कनाडियन की मौत

Saturday, May 21, 2016 - 05:27 PM (IST)

ओटावा: मिस्र विमान हादसे में मारे गए यात्रियों में दो कनाडियन भी शामिल थे । कनाडा के विदेशी मामलों के मंत्री स्टीफन ड्योन ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में Marwa Hamdy नामक कनाडियन महिला थी, जबकि दूसरे कनाडियन की पहचान अभी नहीं हो पाई है । उन्होंने यह भी कहा कि वह मिस्र और रूसी आधिकारियों के साथ बातचीत करके यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों के इलावा कोई ओर कनाडियन यात्री भी इस विमान में सवार था कि नहीं।

उधर मारवा हामडी के दोस्तों और परिवार ने शुक्रवार को फेसबुक पर उसकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक जिंदादिल इंसान खो दिया । Tamer Fahmy नामक शख्स ने लिखा कि वह और Marwa Hamdy इकट्ठे  IBM में काम करते थे और वह उसे अपनी बहन समझता था । Vivienne El Khawwam ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है कि Hamdy खुश मिजाज महिला थी और अपने 3 बेटों के लिए अद्भुत सुपर हीरो मां थी । गौरतलब है कि मिस्र का पैरिस से काहरा आने वाला विमान, जिसमें यात्रियों और चालक दल के दस्ते सहित 66 व्यक्ति सवार थे, गुरूवार को लापता होने के बाद क्रैश हो गया था । 

Advertising