कनाडा की अदालत ने हुवेई के सीएफओ की अपील खारिज की

Wednesday, Aug 26, 2020 - 05:36 AM (IST)

ओटावाः कनाडा के संघीय न्यायालय के न्यायाधीश ने बुधवार को चाइनीज कंपनी हुवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वांझोउ की उनके प्रत्यर्पण से संबंधित अतिरिक्त दस्तावेजों को जारी करने की अपील खारिज कर दी। मेंग तथा उनकी कानूनी टीम ने अदालत से उनके संबंधित गोपनीय दस्तावेजों की मांग की थी, जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशील माना जाता है। 

न्यायाधीश कैथरीन केन ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा, ‘‘ कनाडा के एमिकस और अटॉर्नी जनरल के संयुक्त प्रस्ताव के अनुसार संबंधित जानकारी के प्रकटीकरण पर रोक है, इस वजह से आवेदन को खारिज किया जाता है।'' 

मेंग के वकीलों ने तर्क दिया कि दस्तावेजों से पता चलता है कि प्रक्रिया का दुरुपयोग हुआ है, जबकि न्यायाधीश ने कहा कि सील किए गए रक्षा से संबंधित दस्तावेज का प्रत्यर्पण से संबंध नहीं है। उल्लेखनीय है कि हुवेई के संस्थापक रेन झेंगफेई की पुत्री मेंग को 01 दिसंबर, 2018 को अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कनाडा के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया गया था। 

Pardeep

Advertising