खुफिया विभाग की रिपोर्ट में खुलासा- चीन ने कनाडा के दो आम चुनावों में गुपचुप लगाई थी सेंध

Wednesday, Apr 10, 2024 - 01:05 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका-ब्रिटेन द्वारा चीन पर चुनाव में दखल की आशंका के बीच कनाडा ने  ड्रैगन पर उसके 2 आम चुनाव में  सेंधमारी  का आरोप लगाया है। मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की खुफिया एजेंसी केनेडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS ) ने बताया कि चीन ने कनाडा के दो चुनावों में गुपचुप तरीके से दखल दिया। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा गठित आयोग को ब्रीफिंग के दौरान CSIS ने कहा, हम जानते हैं कि चीन ने गुपचुप तरीके से 2019 और 2021 में हुए दोनों चुनावों में दखल दिया था।

 

गौरतलब है कि इन दोनों चुनावों में जस्टिन ट्रूडो की पार्टी को जीत मिली थी। दस्तावेज में आगे आरोप लगाया गया कि कई राजनीतिक दल शामिल थे और कम से कम 11 उम्मीदवारों और 13 स्टाफ सदस्यों को चीनी सरकार द्वारा विदेशी हस्तक्षेप में फंसाया गया था। इस बीच, जांच में पहले पेश किए गए एक अन्य CSIS  दस्तावेज में सात लिबरल उम्मीदवारों और कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के चार उम्मीदवारों का उल्लेख किया गया था।

Tanuja

Advertising