ब्रिटिश कोलंबिया के जंगलों में लगी भीषण आग, आपातकाल की घोषणा

Wednesday, Jul 21, 2021 - 10:34 AM (IST)

टोरंटोः  कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में जंगलों में लगी भीषण आग को देखते हुए प्रांत में बुधवार से आपातकाल स्थिति घोषित कर दी है। सरकार ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रांतीय सरकार जंगल में लगी आग की स्थिति को देखते हुए प्रांत में आपातकाल की घोषणा कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि आपातकाल 14 दिनों के लिए लागू रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक स्थानीय अधिकारियों ने पूरे प्रांत में 299 जंगलों में आग घटनाएं सामने आयी है। करीब 6,000 लोगों को निकाला गया है और 32,000 से अधिक लोगों को निकाले जाने अलटर् मिला है। प्रांत के सभी हिस्सों में आग बुझाने में 3,000 से अधिक दमकलकर्मी लगे हुए हैं।

Tanuja

Advertising