कनाडा में पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार पंजाबियों सहित 21 लोग हुए गिरफ्तार

Thursday, Jul 30, 2020 - 06:07 PM (IST)

ब्रैम्पटन: कनाडा में ओंटारियो की पील रीजनल पुलिस के कमर्शियल ऑटो क्राइम ब्यूरो ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार पंजाबियों सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 42 लाख कनाडियन डॉलर की 36 लग्जरी कारें बरामद की गई है।  चोरों ने पील क्षेत्र के भीतर और साथ ही ओंटारियो के कई शहरों में कार डीलर कंपनियों को अपना निशाना बनाया था। 

आरोपियों से बरामद हुई लग्जरी कारें
यह गिरोह के सदस्य चोरी के इन वाहनों का दूसरे नंबर से पंजीकरण करवाकर इन वाहनों को ओंटारियो में चलाते आ रहे थे। जब्त किए गए वाहनों में ब्रांडेड कारें फोर्ड, जी.एम.सी., शेवरले और डॉज शामिल हैं। साथ ही कैडिलैक, पोर्श और लेम्बोॢगनी सहित लग्जरी ब्रांड भी बरामद किया गया है। 21 आरोपियों के साथ गिरफ्तार पंजाबियों में परमजीत निरवान(55)ब्रैम्पटन, जानवीर सिद्धू(33) ब्रैम्पटन, करनजोत परिहार(32)ब्रैम्पटन, सिमरजीत निरवान(25)ब्रैम्पटन शामिल हैं। पुलिस अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामलें की जांच में जुटी हुई है। 
 

Anil dev

Advertising