कनाडा में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 2 मामले

Sunday, Dec 27, 2020 - 12:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  कनाडा के ओंटारियो में कोरोना वायरस के उस नये रूप (स्ट्रेन) के दो मामलों की पुष्टि हुई है जिसका ब्रिटेन में हाल में पता चला है। ओंटारियो के संयुक्त मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बारबरा याफ ने एक बयान में बताया कि डरहम निवासी जिन दंपति के कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है , उनके यात्रा रिकार्ड का पता नहीं चला है।

 

फिलहाल ये दंपती मेडिकल प्रोटोकाल के तहत ‘सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। डॉ याफ ने बताया कि नये कोरोना वायरस स्ट्रेन का पता चलने के बाद ऐहतियात के तौर पर ओंटारियो में लॉकडाउन कर दिया गया है , जो शनिवार स्थानीय समयानुसार 00.01 बजे से लागू हो गया है।  

Tanuja

Advertising