लंदन में आतंकी हमले के बाद कनाडा ने बढ़ाई सुरक्षा

Thursday, Mar 23, 2017 - 10:51 AM (IST)

आेटावा: लंदन में संसद के बाहर हुए घातक हमले के बाद कनाडा ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पार्लियामेंट हिल में सुरक्षा व्यवस्था को खासतौर पर कड़ा किया गया है।

जन सुरक्षा मंत्री राल्फ गूडेल ने कल कहा कि लंदन में संसद के बाहर हुए हमले को देखते हुए आेटावा ने एेहतियातन कदम उठाए है। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘पार्लियामेंट हिल में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों समेत कनाडा में हर पुलिस एवं सुरक्षा सेवा ने उचित कदम उठाए हैं।’’मंत्री ने कहा,‘‘कनाडाई इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं कि कनाडा में उपयुक्त प्राधिकारी हर संभव कदम उठा रहे हैं।’’खतरे का स्तर हालांकि बढ़ाया नहीं गया है।  
 

Advertising