कनाडा में भीषण आग से तबाहीः 3 इमारतें जलकर राख,  सैंकड़ों लोग हुए बेघर (Video & pics)

Monday, May 21, 2018 - 03:16 PM (IST)

 मनीटोबा:  कनाडा के मनीटोबा राज्य में बड़े शहर में एक विनाशकारी आग के कारण लगभग 150 लोग बेघर हो गए । शनिवार की दोपहर लगी इस भीषण आग में तीन बड़ी इमारतें जलकर राख हो गईं। ।
 

रेड क्रॉस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 137 से अधिक लोगों ने सुरक्षित स्थानों में आश्रय लिया है। ब्रैंडन सिटी के महापौर रिक चेस्ट ने कहा कि मेस्सी मनोर इमारत में ये भयानक  हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया  कि दोपहर में  लगी  आग के कारणों कता पता नहीं चला।

फायर एवेन्यू के 700 ब्लॉक में क्रिस्टी ऑफिस प्लस बिल्डिंग, मेस्सी मनोर और कोलीज़ स्टोर आग से नष्ट हो गए । इस के बाद भी आग फैलती लेकिन बड़ा मशक्कत से अग्निशमन दस्ते ने इश पर काबू पा लिया । 

Tanuja

Advertising