एयर कनाडा विमान में खराबी, कई यात्री घायल

Thursday, Dec 31, 2015 - 08:39 AM (IST)

ओटावा: चीन से टोरंटो के लिए उड़ान भरे एयर कनाडा विमान में खराबी के कारण विमान में सवार कई यात्री घायल हो गए जिसके बाद विमान को अलबर्टा के कैलगरी में आपात स्थिति में उतारा गया।

विमान कंपनी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि घटना के बाद 21 यात्रियों को हवाई अड्डे से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल यात्रियों में से 13 की हालत गंभीर बतायी गई है। कंपनी ने कहा कि विमान में आई खराबी की जांच की जा रही है। बयान के मुताबिक, एयर कनाडा-88 विमान शंघाई से टोरंटो के लिए उड़ान भरा था जिसमें 19 चालक दल के सदस्यों समेत कुल 332 यात्री सवार थे। विमान में आयी खराबी का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। 

Advertising