कनाडाः पारिवारिक विवाद में पंजाबी महिला की बेरहमी से हत्या, पति गिरफ्तार

Sunday, Jul 31, 2022 - 11:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के राज्य ब्रिटिश कोलंबिया के एबॉट्सफोर्ड शहर में गुरुवार को  परिवारिक विवाद के चलते शाम करीब 4:45 बजे  45 वर्षीय पंजाबी महिला कमलजीत कौर संधू की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी।  पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति  इंद्रजीत सिंह संधू को गिरफ्तार कर लिया है । 

 

घटना की सूचना मिलने पर  जब पुलिस टीम 2900 ब्लॉक ईस्टव्यू स्ट्रीट स्थित कमलजीत संधू के आवास पर पहुंची तो वह गंभीर रूप से घायल मिली। पैरामेडिकल टीम ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई। जांच टीम द्वारा स्थानीय पुलिस से की गई पूछताछ के बाद मृतका के पति इंद्रजीत सिंह संधू पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है। 

 

दोनों के 16 और 21 साल के 2 बच्चे भी हैं, जो फिलहाल रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि कनाडा जैसे सपनों के देश में आने के बाद भी घरेलू कलह खत्म नहीं हो रही है और इन झगड़ों के कारण अदालतों में मुसीबत में फंसने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही । दुखद बात यह है कि इस तरह के संघर्षों का परिणाम बच्चों को  भुगतना पड़ता है।
 

Tanuja

Advertising