पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की मुश्किलें बढ़ीं

Wednesday, Feb 08, 2017 - 03:33 PM (IST)

पेरिसः पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनको 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रचार के खर्च फर्जी बिल लगाने के मामले में मुकद्दमे का सामना करना होगा। इस चुनाव में उनको फ्रांस्वा ओलांद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

अभियोजकों ने दावा किया कि सरकोजी ने बाइगेमलियन नामक जनसंपर्क कंपनी के फर्जी बिल के उपयोग से सीमा से कहीं ज्यादा खर्च किया था। चुनाव प्रचार के लिए 2.25 करोड़ यूरो (करीब 162 करोड़ रुपए) की खर्च सीमा तय की गई थी। मामले से जुड़े 2 जजों में से एक सर्ज टॉरनैर ने 3 फरवरी को फैसला सुनाया कि इस केस की सुनवाई होनी चाहिए।

गौरतलब है कि 2007 से 2012 तक राष्ट्रपति रहे सरकोजी को ओलांद से हार के बाद से कई मोर्चो पर कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। इस हार के बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था। हालांकि उन्होंने इस साल दोबारा राजनीति में प्रवेश किया और राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन की उम्मीदवारी पाने की होड़ में शामिल हुए। लेकिन वह प्राथमिक चुनाव में ही हार गए।

 

Advertising