कैमरून ट्रेन दुर्घटना: 55 यात्रियों की मौत, 300 से ज्यादा घायल(Pics)

Saturday, Oct 22, 2016 - 10:53 AM (IST)

योन्डे(कैमरून):अफ्रीकी देश कैमरून में यात्री ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 55 और घायलों की संख्या बढ़कर 575 हो गई है।भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात ये ट्रेन कैमरून की राजधानी योन्डे से दुआला शहर जा रही थी।


सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राजधानी योन्डे और डूआला शहर के बीच चल रही केमरेल इंटरसीटी यात्री ट्रेन के राजधानी योन्डे से 120 किलोमीटर पश्चिम इसाका शहर में रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरने से यह दुर्घटना हुई।कैमरून के ट्रांसपोर्ट मंत्री मेबे ने बताया कि हादसे में जानमाल की हानि हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। लाशों की शिनाख्त की जा रही है।एक रेलवे कर्मचारी ने बताया कि युओंडे में ट्रेन के चलने से पहले इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए थे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने से हुई है या नहीं। मुख्य राजमार्ग पर कई जगह सड़क टूटने की वजह से यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए थे। 

Advertising