कैमरन ने बैसाखी के अवसर पर ब्रिटिश जनजीवन में योगदान देने के लिए सिखों की सराहना की

Wednesday, Apr 13, 2016 - 06:30 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ब्रिटेन के जनजीवन में कड़ी मेहनत एवं उद्यमिता भावना के जरिए विशेष योगदान देने के लिए आज सिख समुदाय की सराहना की और बैसाखी के अवसर पर इस समुदाय के सदस्यों को बधाई दी ।   उन्होंने कहा, ‘‘मैं ब्रिटेन एवं विश्व भर में बैसाखी त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं ।’’  

डाउनिंग स्ट्रीट ने कैमरन के एक बयान के हवाले से कहा, ‘‘ब्रिटेन भर के गुरूद्वारों में खालसा के जन्मोत्सव को मनाने के लिए चल रही तैयारियों के बीच यह हमारे लिए भी, सिख समुदाय द्वारा ब्रिटिश जनजीवन में विशेष योगदान देने का जश्न मनाने का समय है ।’’ बयान में कहा गया, ‘‘भले ही वह कठिन परिश्रम के जरिए हो या उनकी उद्यमिता भावना ने हमारे देश को समृद्ध बनने और जीवंत सांस्कृतिक परंपरा तैयार करने में मदद की हो ।

ब्रिटिश सिख हमारे समाज में बहुत कुछ लाए हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब जबकि गुरूद्वारों को फूलों एवं उपहारों से सजाया जा रहा है तथा सड़कों पर भव्य शोभायात्राएं निकाली जा रही है, मैं सबको हर्षोल्लास से भरी बैसाखी और आगामी वर्ष के लिए शुभकामनाएं देता हूं ।’’  बैसाखी पंजाब में फसल कटने की खुशी में मनाया जाने वाला त्योहार है । 

Advertising