अमरीकी कॉल सेंटर घोटाले में 2 भारतीय अमरीकी दोषी करार

Saturday, Jul 08, 2017 - 05:53 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में भारत स्थित कॉल सेंटरों के जरिए व्यापक टेलीफोन प्रतिरूपण जालसाजी और धन शोधन योजना में शामिल होने के आरोप में दो भारतीय-अमरीकियों को आज दोषी ठहराया गया।  

न्याय विभाग ने कहा कि अरिजोना के 47 वर्षीय भावेश पटेल और इलिनॉयस की 34 वर्षीय अस्मिताबेन पटेल को जालसाजी करने और धन शोधन के आरोपों में दोषी पाया गया। सजा की तारीख अभी लंबित है। अब तक इस मामले में कुल 11 लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है। इससे पहले, अप्रैल और जून की विभिन्न तारीखों में सह-आरोपियों भरतकुमार पटेल, अश्विनभाई चौधरी, हर्ष पटेल, नीलम पारीख, हार्दिक पटेल, राजूभाई पटेल, विराज पटेल, दिलीपकुमार ए पटेल और फहद अली को दोषी ठहराया जा चुका है।  

Advertising