लाइव मीटिंग में महिला ने अचानक उतारे कपड़े! सब देखते रह गए, यह Video मचा रहा तहलका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के डेविस शहर से हाल ही में एक ऐसी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। डेविस जॉइंट यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट की एक बोर्ड मीटिंग के दौरान बेथ बॉर्न नाम की एक महिला ने विरोध जताते हुए अचानक सबके सामने अपने कपड़े उतार दिए। जब तक लोग कुछ समझ पाते वह सिर्फ बिकिनी पहनकर अपना भाषण देने लगीं। इस अनोखे विरोध के कारण तुरंत ही बैठक को स्थगित करना पड़ा और पूरे हॉल में हड़कंप मच गया।

विरोध का यह अनोखा तरीका क्यों?

यह अजीबोगरीब घटना तब घटी जब स्कूल बोर्ड की मीटिंग में ट्रांसजेंडर छात्रों से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हो रही थी। जिला प्रशासन ने एक नियम बनाया था जिसके तहत ट्रांसजेंडर छात्र अपनी पहचान के हिसाब से लॉकर रूम और बाथरूम का इस्तेमाल कर सकते थे।

उदाहरण के लिए यदि कोई छात्र खुद को लड़की मानता है तो वह लड़कियों वाले लॉकर रूम का उपयोग कर सकता है। बेथ बॉर्न को यह नीति बिल्कुल पसंद नहीं आई। उनका मानना है कि यह नियम बाकी छात्राओं की सुरक्षा और निजता के लिए खतरा है और उन्हें असहज महसूस कराता है।

 

 

विरोध का नाटकीय अंदाज़ और महिला का बयान

रिपोर्ट्स के अनुसार बेथ बॉर्न ने अपना विरोध जताने के लिए धीरे-धीरे अपने कपड़े उतार दिए। उनका मकसद था कि बोर्ड के सदस्य यह महसूस कर सकें कि शारीरिक शिक्षा (पी.ई.) क्लास के दौरान जब छात्राओं को लॉकर रूम में कपड़े बदलने पड़ते हैं तो उन्हें कितनी असहज स्थिति झेलनी पड़ती है।

कपड़े उतारने के बाद बेथ बॉर्न ने कहा:

"मैं डेविस यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट की एक अभिभावक हूं। मैं यहां इसलिए आई हूं ताकि आप सब यह महसूस कर सकें कि मौजूदा नीतियों के कारण छात्राओं को लॉकर रूम में कपड़े बदलने के वक्त कितनी असुरक्षा और असहजता होती है। आप मेरी निजता का उल्लंघन होते हुए देखिए तभी आप समझ पाएंगे कि बच्चों पर क्या असर पड़ता है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि यह व्यवस्था लड़कियों की निजता और सुरक्षा को खतरे में डालती है।

कौन हैं बेथ बॉर्न?

इस घटना में शामिल महिला बेथ बॉर्न कोई आम व्यक्ति नहीं हैं। वह 'मॉम्स फॉर लिबर्टी' (Moms for Liberty) नामक एक विवादास्पद संगठन की अध्यक्ष हैं। यह संगठन अमेरिका में शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी सक्रियता के लिए जाना जाता है और अक्सर विवादों में भी रहता है। रिपोर्ट बताती है कि बेथ बॉर्न पहले भी इसी तरह के नाटकीय विरोध कर चुकी हैं।

पुलिस ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन इस वीडियो ने अमेरिका में ट्रांसजेंडर अधिकारों और स्कूल की सुरक्षा नीतियों पर एक नई बहस छेड़ दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News