जापानी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करेंगे आबे

Wednesday, Aug 02, 2017 - 12:15 PM (IST)

टोक्यो: कई घोटालों के बाद अपनी लोकप्रियता बचाने के लिए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जाने की घोषणा की है। समाचार एजैंसी एफे के मुताबिक, अपनी पार्टी की एक बैठक में आबे ने कहा कि वह अपने प्रशासन में नए अधिकारी नियुक्त करेंगे और सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के मुख्यमंत्रियों में फेरबदल करेंगे।

उम्मीद है कि कैबिनेट में आमूल चूल रूप से कार्यकारी प्रमुख सदस्यों जैसे कि उप प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री तारो असो, विदेश मंत्री फ्यूमिओकिशिदा और सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने फैसले से मुख्य रूप से मंत्री तोमोमी इनडा के 28 जुलाई के इस्तीफे के बाद रक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री पर असर पड़ने की उम्मीद है। इन दोनों पर अपने मित्रों व सहयोगियों को आधिकारिक पदों पर रखने का आरोप है।

Advertising