चीन का पहला स्वदेशी यात्री जेट आज भरेगा उड़ान

Friday, May 05, 2017 - 03:47 PM (IST)

बीजिंग: चीन का पहला स्वदेशी यात्री जेट आज शंघाई से अपनी पहली उड़ान भरेगा। सी-919,158 यात्रियों की क्षमता वाले जेट को एयरबस ए320 और बोइंग737 का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। इसको मूलत: वर्ष 2016 में क्रेताओं को दिए जाने से पहले वर्ष 2014 में उड़ान भरनी थी लेकिन निर्माण संबंधी समस्याओं के चलते इसमें देरी हो गई।

जेट सी-919 का निर्माण सरकारी कंपनी ‘कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ चाइन लिमिटेड’:‘कॉमैक’ ने किया है। इसकी क्रेता अधिकतर सरकारी चीनी एयरलाइन हैं। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि 23 घरेलू और विदेशी क्रेताओं ने कुल 570 विमानों का आर्डर दिया है। इसमें एयर चाइना और जीई कैपिटल एविएशन सर्विसेज भी शामिल हैं। 

Advertising