नेपाल में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 16 लोगों की मौत और 25 घायल

Thursday, Oct 06, 2022 - 05:43 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यहां बारा में सुबह हुए बस हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान को अंजाम दिया। इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए हेटौडा, चुरे हिल और सांचो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि हेटौडा अस्पताल में 24 घायलों की मौत हो गई है। 

मकवानपुर के जिला पुलिस इंस्पेक्टर बलराम श्रेष्ठ ने बताया कि चुरे हिल अस्पताल और मकवानपुर सहकारी अस्पताल में एक-एक शख्स की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक बस नारायणघाट से बीरगंज जा रही थी। बस अमलेखगंज सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी के जीतपुर सिमरा में ब्रिज नंबर 3 से नदी में गिर गई। घटना सुबह 11 बजे की है जिसमें 24 लोग घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर श्रेष्ठ के अनुसार हादसे में सात पुरुषों और छह महिलाओं की मौत हो गई है और अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।

rajesh kumar

Advertising