सुनामी-भूकंप के बाद इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, 4,000 मीटर तक फैली हवा

Wednesday, Oct 03, 2018 - 04:18 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के भूकंप एवं सुनामी प्रभावित सुलावेसी द्वीप पर स्थित माउंट सोपुतान ज्वालामुखी बुधवार को फट गया और इससे निकले लावा का गुबार हवा में 4,000 मीटर तक फैल गया।  राज्य आपदा एजेंसी ने लोगों से ज्वालामुखी से कम से कम चार किलोमीटर दूर रहने को कहा है। इसने कहा कि लोगों को फिलहाल वहां से निकालने की आवश्यकता नहीं है।   

सोपुतान ज्वालामुखी पालु शहर से करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पालु में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के कारण सुनामी आ गयी थी, जिसमें कम से कम 1,400 लोग मारे गए।गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले  भूकंप एवं सुनामी ने इंडोनेशिया में काफी कहर बरपाया था जिसके चलते 1200 लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ो लोगों के घर-बार तबाह हो गए। 

Isha

Advertising