आस्ट्रेलियाई ईसाई लॉबी समूह के कार्यालय से टकराई जलती हुई वैन(Pics)

Thursday, Dec 22, 2016 - 11:18 AM (IST)

सिडनी:आस्ट्रेलियाई ईसाई लॉबी समूह के मुख्यालय से एक जलती हुई वैन टकरा गई जबकि लॉबी समूह के प्रमुख का कहना है कि उनके संगठन को इस साल जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके चलते एेेसी घटना घटी।  


यह घटना बर्लिन के एक क्रिसमस बाजार में एक ट्रक के घुस जाने के कुछ दिन बाद हुई।बर्लिन की घटना में 12 लोग मारे गए जबकि इस्लामिक स्टेट ने दावा किया कि इस घटना में उसका हाथ है।आस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कैनबेरा में बुधवार रात को हुई यह टक्कर आतंकी हमला थी या नहीं।

आस्ट्रेलियाई ईसाई लॉबी के प्रबंधक निदेशक लाइल शेल्टन ने जले हुए उजले वाहन की तस्वीरें ट्वीट की और कहा कि वह ‘आस्ट्रेलिया में हुई इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।’’उन्होंने बताया,‘‘कैनबारा में एक वाहन हमारे कार्यालय से टकराया और विस्फोट हुआ।सभी कर्मी सुरक्षित हैं।मुझे चालक के हालात के बारे में जानकारी नहीं है।’’मीडिया की खबरों में बताया गया है कि वाहन में गैस बोतलें ले जाई जा रही थी।बहरहाल, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। 

Advertising