अंतरिक्ष में सबसे पहले स्वतंत्र उड़ान भरने वाले यात्री ब्रूस का निधन

Sunday, Dec 24, 2017 - 02:36 PM (IST)

ह्यूसटनः अंतरिक्ष में स्वतंत्र रूप से उड़ान भरने वाले पहले व्यक्ति ब्रूस मैककैन्डलेस (80) का शुक्रवार को निधन हो गया।  नासा के अंतरिक्ष यात्री ब्रुस ने 1984 में अंतरिक्ष में स्पेसवाकर जेट पैक सूट पहन कर 90 मीटर (300 फुट) से अधिक की यात्रा की थी।

उस समय स्पेस शटल चैलेंजर से उनके अंतरिक्ष में चलने वाली तस्वीर खींची गई थी, जो 1984 की सबसे लोकप्रिय तस्वीरों में से एक थी। उनकी मौत पर सीनेटर जॉन मैककेन ने कहा कि अंतरिक्ष में आसानी से चलने वाले ब्रूस ने अमरीकियों को विश्वास दिलाया है कि मानव क्षमता की सीमा नहीं है। 

Advertising