विधेयक के विरोध में नेपाल में भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण बंद

Tuesday, Jun 25, 2019 - 10:50 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल में एक प्रस्तावित विधेयक के विरोध में भारतीय टेलीविजन चैनलों का 24 घंटे के लिए प्रसारण बंद कर दिया गया। विधेयक में विदेशी टीवी चैनलों को विज्ञापन प्रसारित करने से रोकने का प्रस्ताव है।

नेपाल में स्टार प्लस, कलर्स, ज़ी टीवी, सोनी टीवी, स्टार उत्सव जैसे भारतीय टीवी चैनल लोकप्रिय हैं। समाचार को छोड़कर नेपाल के लोग मनोरंजन के लिए भारतीय चैनलों को देखना पसंद करते हैं।

नेपाल के दर्शकों के बीच ‘‘कुल्फीकुमार बाजेवाला'', ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है'' और ‘‘द कपिल शर्मा शो'' काफी लोकप्रिय है। इंटरनेट और डिजिटल टेलीविजन समन्वय समिति और नेपाल केबल टेलीविजन एसोसिएशन ने विदेशी चैनलों के प्रसारण को बंद कर दिया और सोमवार को दोपहर 3 बजे से मंगलवार को अपराह्न 3 बजे तक 24 घंटे के लिए विज्ञापन का प्रसारण किया। विज्ञापन (विनियमन) विधेयक अगर पारित होता है तो भारतीय चैनलों सहित विदेशी टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापनों का प्रसारण बंद हो जाएगा।

 

Pardeep

Advertising