तनमनजीत हो सकते हैं ब्रिटेन के पहले सिख सांसद

Sunday, Apr 30, 2017 - 01:12 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में 8 जून को होने वाले आम चुनाव के लिए विपक्षी लेबर पार्टी ने तनमनजीत सिंह धेसी को अपना उम्मीदवार चुना।लेबर पार्टी की नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी ने शुक्रवार को उनके नाम की घोषणा की। 


उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद तनमनजीत ने पार्टी का आभार जताते हुए  कहा, मुझे उम्मीद है कि उस शहर की सेवा का मौका मिलेगा जहां मैं पैदा हुआ और पला-बढ़ा। हालांकि पार्टी के इस फैसले पर विवाद भी हो रहा है, क्योंकि पिछली बार इस सीट से एक महिला को उम्मीदवार बनाने की पार्टी नीति का तनमनजीत ने विरोध किया था। 


बता दें कि यदि तनमनजीत सिंह जीतते है तो ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस में पहुंचने वाले पहले पगड़ीधारी सिख होंगे। उन्हें जिस स्लॉ सीट से उम्मीदवार बनाया गया है वहां से 2015 में लेबर पार्टी की फियोना मैकटागार्ट ने 7 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। फियोना द्वारा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद पार्टी ने तनमनजीत को मौका दिया है।सिख फेडरेशन ने उनके समर्थन का एलान करते हुए कहा है कि समुदाय के लोगों के पास पहली बार एक पगड़ीधारी सिख सांसद चुनने का सुनहरा मौका है। 

Advertising