ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने EU से की ब्रेक्जिट को टालने की मांग

Friday, Apr 05, 2019 - 03:23 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने यूरोपीय संघ से देश के बाहर निकलने के मामले को 30 जून तक टालने को कहा है। हालांकि, संसद यदि उनके ब्रेक्जिट करार को मंजूरी दे देती है तो इस ब्लॉक से ब्रिटेन को मिली विस्तार की अवधि पहले ही समाप्त हो जाएगी। 

टेरीजा ने यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को लिखे पत्र में कहा कि ब्रिटेन का प्रस्ताव है कि यह विस्तार 30 जून, 2019 को समाप्त हो। यदि संबंधित पक्ष इस तारीख से पहले अनुमोदन करने में सफल रहते हैं तो सरकार का प्रस्ताव है कि यह अवधि उससे पहले समाप्त हो जाएगी।  

vasudha

Advertising