ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव , अस्पताल से मिली छुट्टी

Monday, Apr 13, 2020 - 06:15 PM (IST)

लंदन: पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती किए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जॉनसन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दो हफ्ते पहले कोविड-19 की उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जान बचाने के लिए वह उनके आभारी हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया,‘प्रधानमंत्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’ हालांकि, अपनी मेडिकल टीम की सलाह को मानते हुए प्रधानमंत्री फौरन ही काम पर नहीं लौटेंगे।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने तक उनकी ओर से उनका कामकाज देखते रहेंगे।प्रवक्ता ने बताया,‘प्रधानमंत्री ने सेंट थॉमस में शानदार देखभाल के लिए हर किसी को धन्यवाद दिया।’ अपने पहले सार्वजनिक बयान में 55 साल के जॉनसन ने कहा,‘ जान बचाने के लिए मैं उनका आभारी हूं।’

shukdev

Advertising