ब्रेग्जिट पर स्कॉटलैंड को वीटो शक्ति नहीं: मे

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 12:58 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि वह यूरोपीय संघ(ईयू)से ब्रिटेन के बाहर होने पर स्कॉटलैंड की चिंताओं को सुनेंगी लेकिन स्कॉटिश सरकार के पास ब्रेग्जिट वार्ता को लेकिर वीटो का अधिकार नहीं होगा। मे ने कहा मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि ब्रेग्जिट से जुड़ी वार्ताओं में हमारा जो भी रूख होगा उस पर हम स्कॉटिश सरकार के साथ विचार विमर्श करेंगे। 


इस वार्ता में यूनाइटेड किंगडम(यूके)का अपना रूख होगा और हम पूरे यूके की सरकार के रूप में,यूरोपीय संघ के साथ बातचीत कर रहे हैं। स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन ने कहा था कि हम विस्तृत तौर यह जानना चाहते है कि ब्रिटिश सरकार ईयू को छोड़ने के लिए क्या योजनाएं बना रही है जिससे अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान होने से बचाया जा सके।ब्रिटेन में जनमत संग्रह में मतदाताओं ने ईयू से बाहर निकल जाने के पक्ष में मतदान करने के बाद भी स्टर्जन ने कहा था कि स्कॉटलैंड यूके से अलग होने के लिए फिर से जनमत संग्रह करवा सकता है। स्कॉटलैंड के 62 प्रतिशत मतदाताओं ने ईयू में बने रहने के पक्ष में मतदान किया था।मे से जब स्कॉटलैंड में दोबारा जनमत संग्रह कराने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्कॉटलैंड में दोबारा जनमत संग्रह नहीं कराया जाना चाहिए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News