सीरिया मुद्दे पर ब्रिटेन के हाथ खड़े, कहा- कोई विकल्प ही नहीं

Saturday, Apr 14, 2018 - 10:41 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आज सीरिया मुद्दे पर हाथ खड़े करते हुए कहा कि उनके पास सीरिया में सेना के इस्‍तेमाल के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं बचा । उन्‍होंने घोषणा  की कि सीरिया के खिलाफ हमले में फ्रांस और अमरीका के साथ ब्रिटेन भी शामिल हो गया है। उन्‍होंने कहा आज ब्रिटिश सशस्‍त्र सेना को सीरिया के रसायनिक हथियारों की क्षमता और इसके इस्‍तेमाल को कम करने के लिए हमला करने का अधिकार दे दिया गया है। 

इससे पहले अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी शुक्रवार को घोषणा की थी कि पिछले सप्‍ताह हुए रासायनिक हमले के जवाब में उन्‍होंने सीरियाई प्रशासन पर हमले का आदेश दे दिया है।  ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री मानते हैं हाल में हुए इन कथित रासायनिक हमलों के लिए बशर-अल-असद सरकार जिम्‍मेदार है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बात हुई थी। ब्रिटिश अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही नेता मिलकर इस मामले पर आगे बढ़ेंगे।

Tanuja

Advertising