ब्रिटिश पीएम ने कोविड प्रतिबंधों को लेकर कही ये बात

Thursday, Feb 10, 2022 - 04:25 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि उनकी योजना एक महीने पहले शेष कोविड -19 प्रतिबंधों को हटाने की है। वर्तमान कोविड-19 प्रतिबंध 24 मार्च को समाप्त होने वाले है लेकिन जॉनसन ने सुझाव दिया है कि प्रतिबंध इस महीने के आखिर में समाप्त हो सकते हैं। 

प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम पिछले घरेलू प्रतिबंधों को समाप्त करने में सक्षम होंगे। ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि वह सरकार की ‘लिविंग विद कोविड' रणनीति पेश करेंगे। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक ब्रिटेन में 17,932,803 कोरोना के मामले सामने आए और इस दौरान यहां 158,677 कोरोना संबंधित मौतें दर्ज की गईं। ब्रिटेन में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के 91 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपनी पहली टीके की खुराक प्राप्त कर ली है, 84 प्रतिशत से अधिक ने दोनों टीके लग चुके हैं और लगभग 65 प्रतिशत ने बूस्टर वैक्सीन भी ली है। 

Pardeep

Advertising