कोरोना ने फिर डाला खलल, ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने छोटा किया भारत दौरा

Wednesday, Apr 14, 2021 - 11:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क- ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन अगले महीने में भारत दौरे पर आने वाले हैं। इसी बीच खबरें मिल रही है कि उन्होंने अपने भारत दौरे को थोड़ा छोटा कर दिया है। भारत में बिगड़ते कोरोना के हालातों के चलते यह फैसला लिया गया है। ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। 

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जॉनसन का दौरा छोटा जरूर होगा, लेकिन इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। जॉनसन का यह भारत दौरा अप्रैल के आखिर में होना है। ज्यादातर प्रोग्राम में भारत सरकार के अधिकारी और बिजनस लीडर्स शामिल होंगे। ज्यादातर प्रोग्राम 26 अप्रैल को शेड्यूल हैं। बता दें कि इससे पहले बोरिस जॉनसन इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते उन्हेंने अपने इस दौरे को टाल दिया था।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नये मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के मुताबि,क संक्रमण के कुल मामले 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,027 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,72,085 हो गई है जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। लगातार 35वें दिन मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 13,65,704 हो गई है जो कुल मामलों का 9.84 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर घटकर 88.92 प्रतिशत हो गई है। 

 

rajesh kumar

Advertising