ब्रिटिश संसद में उठा अमरनाथ हमले का मुद्दा

Friday, Jul 21, 2017 - 04:57 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में जम्‍मू-कश्‍मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले का मुद्दा उठाया गया है।  

दरअसल एक ब्रिटिश सांसद कंजरवेटिव पार्टी के बॉब ब्‍लैकमैन ने हाऊस ऑफ कॉमंस में आतंकवाद के मुद्दे पर प्रस्ताव पेश कर सरकार से इसके खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ देने की अपील की। एक हफ्ते पहले पेश किए गए इस प्रस्‍ताव पर अब तक 8 सांसदों ने हस्‍ताक्षर कर दिए है। 


इतना ही नहीं सांसद ने सरकार से यह जांच करने की भी मांग की है कि भारत में सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों में ब्रिटेन का कोई संगठन या व्‍यक्ति प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से शामिल तो नहीं है। 
 

Advertising