ब्रिटिश सांसदों ने लंबे समय से बने हुए कश्मीर मुद्दे के जल्द समाधान का किया आह्वान

Friday, Apr 07, 2017 - 01:45 PM (IST)

इस्लामाबाद: छह ब्रिटिश सांसदों के एक समूह ने गुरुवार को कश्मीर मुद्दे के जल्द समाधान का आह्वान किया। ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) का दौरा किया। डॉन की खबर के अनुसार उन्होंने ‘‘लंबे समय से बने हुए कश्मीर मुद्दे के जल्द समाधान’’ का आह्वान किया।


ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप फोर पाकिस्तान के अध्यक्ष रहमान चिश्ती ने कहा कि 2012 में मुजफ्फराबाद के अपने पिछले दौरे में उन्होंने अगले दौरे में अपने साथी सांसदों को साथ लाने का वादा किया था। चिश्ती ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को एक ‘‘स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय आयोग’’ का गठन करना चाहिए, जो कश्मीर का दौरा करे और उसके ‘‘तथ्य, जो कुछ भी हों, हर किसी को स्वीकार करना चाहिए।’’ 
 

Advertising