ब्रिटिश सांसद ने व्यक्ति को पीट पीटकर जमीन पर पटका; वीडियो आया सामने, लेबर पार्टी ने किया निलंबित

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 12:05 PM (IST)

London: ब्रिटेन (Britain) में लेबर पार्टी (Labor party) ने अपने एक सांसद को एक वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया जिसमें वह एक व्यक्ति को मारते और उसे पीट पीटकर जमीन पर गिराते दिख रहे हैं। उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के रनकॉर्न एंड हेल्स्बी संसदीय क्षेत्र से सांसद माइक एम्सबरी को शनिवार सुबह हुई इस घटना की जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है। ‘मेल ऑनलाइन' को प्राप्त निगरानी फुटेज में 55 वर्षीय एम्सबरी फुटपाथ पर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुक्का मारते हुए और उसे पीट पीटकर सड़क पर गिराते हुए दिख रहे हैं।

 

The Daily Mail has released new footage of Labour MP Mike Amesbury attacking a constituent.

Unclear what was said beforehand but this new development doesn’t look good for him. pic.twitter.com/vzoRYGDv2T

— Chris Rose (@ArchRose90) October 27, 2024

वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि एम्सबरी जब खुद नीचे गिर गए तब भी उन्होंने व्यक्ति को मारना जारी रखा, जबकि अन्य लोग शोर मचाते और उन्हें रुकने के लिए कहते दिख रहे हैं। एम्सबरी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया है और किसी भी तरह की जांच में वह सहयोग करेंगे। चेशायर पुलिस ने कहा कि वे फ्रॉडशैम में मेन स्ट्रीट पर कथित हमले की जांच कर रहे हैं।  

 

Labour MP Mike Amesbury...no comment... pic.twitter.com/jMbqXI5V73

— Labour Heartlands (@Labourheartland) October 27, 2024

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News