माउंट एवरेस्ट में ब्रिटिश पर्वतारोही की मौत

Saturday, May 25, 2019 - 09:52 PM (IST)

काठमांडूः माउंट एवरेस्ट समिट से वापस लौटते समय शनिवार की सुबह एक ब्रिटिश पर्वतारोही की मौत हो गई। माउंट एवरेस्ट को फतह करने के दौरान पर्वतारोही के मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। पर्यटन विभाग के निदेशक मीरा आचार्य ने कहा कि ब्रिटेन के रॉबिन हैन्स फिशर की माउंट एवरेस्ट समिट से लौटते समय 8600 किलोमीटर पर मौत हो गई।

एवरेस्ट परिवार के प्रबंध निदेशक मुरारी शर्मा के अनुसार दानी फुल्लर के नेतृत्व में छह सदस्यीय पर्वतारोही के समूह में फिशर (44) भी शामिल थे। शर्मा ने कहा, ‘‘पर्वतारोही अपने सेरपा गाइड के साथ सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर समिट किया था।

उन्होंने कहा कि जांगबू शेरपा के साथ फिशर ने ढलान के पास अस्वस्थ होने की शिकायत की थी।'' उन्होंने कहा कि पर्वतारोही की समिट पर ही मौत हो गई थी जबकि सेरपा उन्हें लोवर कैंप तक लेकर आए थे। फिशर की मौत के बाद माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोही के मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

 

Pardeep

Advertising