जिहादी दुल्हन शमीमा के नवजात बेटे की मौत, ब्रिटेन लौटने की कर रही थी मांग

Saturday, Mar 09, 2019 - 06:16 PM (IST)

लंदनः दुनिया में 'जिहादी दुल्हन' के नाम से चर्चित शमीमा बेगम के नवजात बेटे की मौत हो गई है। बांग्लादेशी मूल की इस ब्रिटिश युवती ने 2015 में सीरिया जाकर इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन में शामिल होने का फैसला लिया था। बच्चे की गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद, कुर्दिश रेड क्रीसेंट के मेडिकल स्टाफ ने मां और नवजात शिशु को अल-हॉल शिविर से अल-हसाकाह शहर के मुख्य अस्पताल में भेज दिया था जहां कुछ घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई । बच्चे का जन्म 17 फरवरी को हुआ था। खराब स्थास्थ्य के चलते शमीमा बेगम और उसके बच्चे को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बच्चे की मौत हो गई।

सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) के प्रवक्ता ने ब्रिटेन से भागकर इस्लामिक स्टेट में शामिल हुई शमीमा बेगम के नवजात बेटे की सीरिया के शरणार्थी शिविर में मौत होने की पुष्टि की है। अमेरिका सर्मिथत एसडीएफ बलों ने शुक्रवार को कहा कि शमीमा के दो सप्ताह के बेटे जर्राह के चिकित्सा प्रमाणपत्र के मुताबिक निमोनिया से उसकी मौत हो गई है। एडीएफ बल उस जगह शिविर चला रहे हैं जहां 19 वर्षीय शमीमा शरण लिए हुए है।
 

Tanuja

Advertising