ब्रिटिश सरकार ने ‘विशाल मस्जिद’ बनाने की योजना को किया खारिज

Friday, Oct 30, 2015 - 09:55 AM (IST)

लंदन:ब्रिटेन सरकार ने प्रशासन के साथ एक विवाद का हवाला देते हुए पूर्वी लंदन में 290,000 वर्ग फुट क्षेत्र में एक नई ‘विशाल मस्जिद’ बनाने की एक इस्लामिक समूह की योजना को खारिज कर दिया है।आेलंपिक पार्क के नजदीक190 फुट उंची मीनारों वाली तबलीगी जमात की मस्जिद में 9,300 नमाजियों की व्यवस्था थी जिसमें मुख्य रूप से पुरूष और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रार्थना कक्ष और 2,000 लोगों के लिए एक अलग कक्ष होता। समुदाय और स्थानीय प्रशासन विभाग ने शहर के न्यूहैम इलाके में मस्जिद की योजना को मंजूरी नहीं दिए जाने के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया। 

Advertising