ब्रिटेन के लिए आतंकी संगठनों से बड़ा खतरा है रूस

Saturday, Nov 24, 2018 - 04:23 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के जनरल स्टाफ के प्रमुख मार्क कार्लेटों स्मिथ ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) तथा अल कायदा जैसे आतंकवादी समूहों की तुलना में इंग्लैंड की सुरक्षा के लिए  रूस ज्यादा बड़ा खतरा है।  टेलीग्राफ अखबार में देर शुक्रवार को प्रकाशित साक्षात्कार में श्री स्मिथ ने कहा कि इराक तथा सीरिया में आईस की पराजय तथा अफगानिस्तान में अल कायदा को हुए नुकसान के कारण ब्रिटेन के लिए खतरा बदल गया है। अत: ब्रिटेन और उसके सहयोगियों को कथित तौर पर रूस के खतरे की ओर ध्यान देने की जरूरत है।  


उन्होंने कहा, ‘‘रूस ने पश्चिमी भेद्यता विशेष तौर से कुछ गैर पारंपरिक क्षेत्रों में जैसे साइबर, अंतरिक्ष तथा समुद्र के नीच संघर्ष का पता लगाने और उनका शोषण करने के लिए व्यवस्थित प्रयास शुरू किया है। हम रूस के खतरे के प्रति बेपरवाह नहीं हो सकते हैं या इसे निर्विरोध नहीं छोड़ सकते हैं।’’  

Tanuja

Advertising