कैंपेन एगेंस्ट आर्म्स ट्रेड  ने किया  ब्रिटेन-इसराईल हथियार गेम का खुलासा

Monday, May 28, 2018 - 10:38 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन-इसराईल गेम को लेकर कैंपेन एगेंस्ट आर्म्स ट्रेड की ओर से  आंकड़ों को लेकर पेश की रिपोर्ट में नया खुलासा किया गया है। ब्रिटिश अखबार 'गार्जियन' के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि  ब्रिटेन के हथियार डीलरों ने पिछले साल इसराईल को रिकॉर्ड स्तर पर हथियार बेचा यानि  ब्रिटेन ने प्रतिरक्षा कंपनियों को 22.1 करोड़ पाउंड मूल्य के हथियार निर्यात करने का लाइसैंस जारी किया।  

इससे इसराईल  ब्रिटेन की हथियार बेचने वाली कंपनियों के लिए आठवां सबसे बड़ा बाजार बन गया और पिछले साल इसराईल  को बेचे गए हथियार के मूल्य 8.6 करोड़ पाउंड के मुकाबले जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया।  वर्ष 2015 में दो करोड़ पाउंड मूल्य के हथियार बेचने का लाइसैंस जारी किया गया था।पिछले पांच साल में इसराईल  ने  ब्रिटन से 35 करोड़ पाउंड का सैन्य साजो-सामान खरीदा है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल, यूके के कैंपेन डायरेक्टर केरी मोसकोगिउरी ने कहा, "गाजा बॉर्डर पर इजरायली सुरक्षा बल की तरफ से भय पैदा करने वाली भारी कार्रवाई के बाद प्रिंस विलियम के ऐतिहासिक दौरे से फिलीस्तीन के कब्जेवाले क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है।"
 

Tanuja

Advertising