ब्रिटिश एयरवेज ने काहिरा के लिए 7 दिनों तक सेवा निलंबित की

Sunday, Jul 21, 2019 - 12:53 PM (IST)

लंदनः ब्रिटिश एयरवेज ने शनिवार को काहिरा के लिए सात दिनों तक अपनी उड़ानें निलंबित रखने की घोषणा की है। यह घोषणा बेवसाइट के जरिए की गई है जिसमें कहा गया है कि यह फैसला एहतियातन के तौर पर लिया गया है। इसके अलावा इस संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।

हालांकि ब्रिटेन विदेश मंत्रालय की बेवसाइट में नागरिकों के लिए यात्रा सलाह जारी की गई है जिसमें उन्होंने अपने नागरिकों से उत्तरी सिनाई में पुलिस तथा सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले के कारण वहां की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। सलाह देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘मिस्त्र में आतंकवादी हमले की आशंक है जिसमें उत्तरी सिनाई बेहद संवेदनशील है और समूचे देश में आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है।''

विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से मिस्त्र नहीं जाने और वहां रहने के दौरान सुरक्षा बरतने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने नागरिकों से भीड़भाड़ वाली जगह नहीं जाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में करीब चार लाख 15 हजार ब्रिटिश नागरिकों ने मिस्त्र की यात्रा की थी।

Tanuja

Advertising