आतंक रोधी कोशिशों पर 5 करोड़ पौंड खर्च करेगा ब्रिटेन

Monday, Dec 18, 2017 - 05:27 AM (IST)

लंदन: ब्रिटिश सरकार खुफिया और निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 5 करोड़ पौंड अधिक खर्च करेगी और अपनी आतंक रोधी कोशिशों के तहत सड़कों पर गश्त करने वाले सशस्त्र अधिकारियों को भुगतान करेगी। 

ब्रिटेन में इस साल हुए सिलसिलेवार हमलों के बाद यह कदम उठाया गया है। चांसलर फिलिप हामोंड और गृह मंत्री अंबर रड ने गृह विभाग के बजट को 70 करोड़ 70 लाख पौंड से बढ़ाकर 75 करोड़ 70 लाख पौंड करने को लेकर एक करार किया है। गृह विभाग के लिए आबंटित अतिरिक्त कोष खुफिया और निगरानी क्षमताओं को बढ़ाएगा। 

Advertising