रूसी हमलों से बचाव करने में मदद के लिए और अधिक हथियार यूक्रेन भेजेगा ब्रिटेन

Thursday, Mar 10, 2022 - 05:43 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन ने बुधवार को कहा कि वह और अधिक हथियार, खासतौर पर टैंक रोधी मिसाइल यूक्रेन भेजेगा, ताकि रूसी हमलों का यह पूर्वी यूरोपीय देश मुकाबला कर सके। रक्षा मंत्री बेन वालेस ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस को बताया कि ब्रिटेन पहले भेजी जा चुकी 2,000 हल्की टैंक मिसाइल के अतिरिक्त 1,615 और अधिक मिसाइल भेजेगा। लंबी दूरी तक मार करने वाली जावेलिन मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल की एक छोटी खेप भी हथियारों की नई आपूर्ति में शामिल है। 

रक्षा मंत्री ने संसद सदस्यों से कहा, ‘‘मैं सदन को बता सकता हूं कि हम 3,615 एलएलएडब्ल्यू (टैंक रोधी मिसाइल) भेजेंगे तथा और अधिक आपूर्ति करना जारी रखेंगे। हम बहुत जल्द टैंक रोधी जावेलिन मिसाइल की छोटी खेप की भी आपूर्ति शुरू करेंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन के अनुरोध के जवाब में सरकार ने स्टारस्ट्रीक वायु रोधी मिसाइल दान करने की संभावना तलाशने का फैसला किया है। हमारा मानना है कि यह प्रणाली रक्षात्मक हथियारों की परिभाषा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन यूक्रेनी सैनिकों को अपने आसमान की कहीं बेहतर तरीके से रक्षा करने में मदद करेगी।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘हम राशन, मेडिकल उपकरण और अन्य गैर घातक सैन्य सहायता की आपूर्ति भी बढ़ा रहे हैं।'' मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि ब्रिटिश सरकार रक्षात्मक प्रणालियों की आपूर्ति करने के लिए और युद्ध नहीं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘रूस अपनी तरकीब बदल रहा है और इसलिए यूक्रेन को भी ऐसा करने की जरूरत है।'' स्वीडन और फिनलैंड सहित कुल 14 देशेां ने हथियारों की आपूर्ति की है। 

Pardeep

Advertising