''स्कूलों में औपनिवेशिक इतिहास नहीं पढ़ाता ब्रिटेन ! ''

Tuesday, Mar 07, 2017 - 02:31 PM (IST)

लंदनः लेखक एवं सांसद शशि थरूर ने कहा कि वह यह जान कर स्तब्ध हैं कि ब्रिटेन अपने स्कूलों में औपनिवेशिक इतिहास नहीं पढ़ाता जबकि उसे अपने अतीत की मुकम्मल जानकारी सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को इसकी शिक्षा दी जानी चाहिए।

अपनी नई किताब ‘इनग्लोरियस एंपायर: वॉट द ब्रिटिश डिड टू इंडिया’ के विमोचन के लिए यहां आए कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी पुस्तक ब्रिटेन के साथ भारत के आधुनिक रिश्तों के बारे में नहीं है। अतीत के कुछ सबक सीखने के लिए यह जरूरी है।'  थरुर ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि औपनिवेशिक इतिहास के बारे में स्कूलों में कुछ भी नहीं पढ़ाया जाता। अगर यह अब भी होता है तो दुरुस्त करने की जरूरत है।'

Advertising