आतंकवाद पर ब्रिटेन में पाकिस्तान को तमांचा, कहा-बंद करे आतंक का निर्यात

Monday, Oct 24, 2016 - 09:51 PM (IST)

लंदन: यहां स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को सौंपे गए एक ज्ञापन में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में किए जा रहे आतंक का निर्यात, धार्मिक असहिष्णुता और नफरत बंद करनी चाहिए तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीआेके) के निवासियों को उनके मूलभूत अधिकार देने चाहिए। यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों में जम्मू-कश्मीर तथा पीआेके के लोग भी शामिल थे।
 

उन्होंने इस ज्ञापन में शरीफ को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर आप पूर्व रियासत जम्मू-कश्मीर के लोगों के सच्चे शुभचिंतक हैं तो कृपया करके जम्मू-कश्मीर के इलाकों में चरमपंथ का निर्यात, आतंकवाद, धार्मिक असहिष्णुता और नफरत फैलाना बंद करें और पीआेके की जनता को उनके मूलभूत अधिकार दें। इस ज्ञापन में शरीफ से अनुरोध किया गया है कि वे निष्पक्षता के संबंध में इस्लाम की सीखों को फिर से देखें।


इसमें आगे कहा गया है कि फिर भी अगर आपको एेसा लगता है कि हम आपके, पाकिस्तानी नागरिकों के बराबर नहीं हैं, तो भी इनसान मानकर ही हमें सम्मान के साथ जीनें दें। जम्मू-कश्मीर के दोनों क्षेत्रों को एकसाथ बना रहने दें और हमें हमारी भूमि और संसाधनों का मालिक बनने दें।

Advertising