रूसी हमले रूकने के बाद ही सीरिया समझौता हो सकता है कारगर : हैमंड

Friday, Feb 12, 2016 - 09:24 AM (IST)

म्यूनिख:ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने आज कहा कि सीरिया में रूसी हवाई हमले रूकने बाद ही समझौता कारगर हो सकता है । हैमंड ने एक बयान जारी कर कहा‘‘अगर पूरी तरह और ठीक ढंग से लागू किया गया तब यह समझौता सीरियाई लोगों को संकट से राहत दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा ।‘’

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तभी संभव है जब सीरिया की सरकार तथा उनके समर्थक अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं । उन्होंने कहा कि रूस आतंकवादियों के नाम पर नागरिकों को निशाना बना रहा है। अगर इस समझौते को कारगर करना है तब रूस को बमबारी रोकनी होगी।

Advertising