ब्रिटेन की महारानी ने ब्रेक्जिट बिल को दी मंजूरी, 31 जनवरी को बनेगा कानून

Thursday, Jan 23, 2020 - 11:37 PM (IST)

लंदनः महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने गुरुवा को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की व्यवस्था देने वाले ऐतिहासिक ब्रेग्जिट विधेयक को औपचारिक मंजूरी दे दी। ब्रिटेन इस महीने के अंत में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने वाला है। ब्रेग्जिट सचिव स्टीव बर्कले ने ट्विटर पर बताया कि महारानी ने विधेयक को मंजूरी दे दी जिसके बाद वह ब्रेग्जिट कानून बन गया। 

यह कानून 31 जनवरी को ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने में सक्षम बनाता है। बता दें कि कई महीनों की लंबी बहस के बाद आखिरकार ब्रिटेन की संसद ने ब्रेग्जिट को अपनी मंजूरी दे दी है। ब्रेग्जिट बिल का पास होना ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के लिए बेहद जरूरी था क्योंकि वह खुद इसके समर्थक रहे हैं। उन्होंने वादा किया था कि वह 31 जनवरी तक बिना समझौते के यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाएंगे। यहां तक कि जॉनसन ने कहा था कि वह इसके परिणामों के लिए तैयार हैं। 

Pardeep

Advertising