यहूदी विरोध के विवाद में फंसी ब्रिटेन की लेबर पार्टी

Wednesday, Jul 18, 2018 - 05:57 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी यहूदी विरोध के मुद्दे पर नया आचार संहिता तैयार कर पार्टी कतारों के बीच नए विवाद में घिर गई जबकि यहूदी समूहों एवं सांसदों ने आचार संहिता की निंदा की है। लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कार्बिन  पर इस वामपंथी विचारधारा वाली पार्टी में यहूदी विरोधी भावना फैलने देने का आरोप लगा है।  कॉर्बिन के मुखर आलोचक लेबर सांसद जॉन वुडकॉक ने कहा कि इस मुद्दे पर वह पार्टी छोड़ रहे हैं।  यह मामला मार्च में उभरा जब ब्रितानी यहूदी नेताओं ने एक संयुक्त पत्र लिखा और दावा किया कि अब बहुत हो गया ।

इस मुद्दे पर उन्होंने संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया। पत्र में लेबर पार्टी के अंदर समस्या से निपटने में ‘‘ बार - बार संस्थागत नाकामी ’’ का दावा किया गया और कॉॢबन पर ‘‘ बार - बार ’’ यहूदी विरोधियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया।  इसपर, लेबर पार्टी यहूदी विरोध पर एक नयी आचार संहिता लेकर आयी और यहूदी समुदाय की जबरदस्त आलोचना के बीच पार्टी के संचालक मंडल ने सोमवार को इसे स्वीकृति दे दी। आचार संहिता में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ‘‘ यहूदी विरोध नस्लवाद है ’’ और यह ‘‘ अस्वीकार्य ’’ है। ‘ हफिंगटन पोस्ट ’ के अनुसार लेबर सांसद मारग्रेट होज ने संसद में कॉॢबन को ‘‘ यहूदी विरोधी और नस्लवादी ’’ कहा।  

Isha

Advertising