ब्रिटिश महिला पुलिसकर्मी की हत्या करने वाला, 15 साल बाद पाक में गिरफ्तार

Thursday, Jan 16, 2020 - 11:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः 15 साल पहले ब्रिटेन में एक महिला पुलिस अधिकारी की हत्या कर, पाकिस्तानी में रह रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्रिटिश पुलिस अधिकारी शेरोन बेशेनिवस्की की 2005 में ब्रैडफोर्ड शहर में तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह लूट की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची थीं। इस वारदात में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पाकिस्तानी नागरिक पिरान डिट्टा खान बचकर ब्रिटेन से भाग निकला था।

 

पिरान को बुधवार को इस्लामाबाद की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान और ब्रिटेन के अधिकारियों के सहयोग से यह गिरफ्तारी हुई। यह मामला ब्रिटिश ट्रेवल एजेंसी में लूट से जुड़ा था। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचीं शेरोन की सशस्त्र गिरोह के सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरोह का सरगना पिरान किसी तरह ब्रिटेन से भाग निकला था। ब्रिटिश पुलिस ने उस पर 20 हजार पौंड का इनाम रखा था। ब्रिटेन ने पाकिस्तान से कई बार उसकी गिरफ्तारी के लिए आग्रह किया था। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने पाकिस्तान में पिरान डिट्टा खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। ब्रिटेन के जासूस मार्क स्विफ्ट ने बुधवार को पाकिस्तान में राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के अधिकारियों और उन सहयोगियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस गिरफ्तारी को संभव बनाया है।

Ashish panwar

Advertising